मोतिहारी, रंजय कुमार : होली के अवसर पर अवैध तरीके से टिकट निकलाने वालो के विरुद्ध मोतिहारी बापूधाम स्टेशन की आरपीएफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। फर्जी यूजर आईडी बना ई – टीकट के गोरखधंधो में शामिल तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से लैपटॉप, तीन मोबाइल, दर्जन फर्जी आईडी और तकरीबन 25 हजार रुपये मूल्य के महानगरों के ई – टिकट बरामद हुए है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया की अवैध ई टीकट धंधेबाजों को लेकर समस्तीपुर के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसजेएन के जारी निर्देश पर विषेश अभियान चला कर इन सभी की गिरफ्तारी की गई हैं। सूचना प्राप्त हुआ था कि होली को लेकर ट्रेन के टिकट के लिए अवैध तरीके से जिले के दो प्रखंड बंजरिया और हरसिद्धि में गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद उक्त स्थल पर छापेमारी कर ई – टिकट धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए धंधेबाजों में बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां वार्ड संख्या 01 निवासी महेश कुमार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार वार्ड संख्या नौ निवासी विक्की कुमार और माणिकपुर निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी टिकट तस्कर अपने अपने दुकान खोल कर टिकट का गोरखधंधा करते थे। जिसमे महेश चैलाहां में गुप्ता मोबाइल के नाम से दुकान खोला था।
वहीं, अजीत हरसिद्धि के माणिकपुर बाजार में अजीत इलेक्ट्रानिक और विक्की मठलोहियार में आशीष कम्युनिकेशन नामक दुकान में ई – टिकटिंग का धंधा करता है। आरपीएफ के इस कार्रवाई के बाद अवैध टिकट का धंधा करने वालो में हड़कंप मचा है।