निखिल दुबे की रिपोर्ट /गया:- बिहार के गया में जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. गया में उन्होंने बीते दिन चंदौती थाना से महज कुछ ही दूरी पर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.और अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौर जारी है और अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस के सुस्त रवैया से इस तरह के अपराधी घटनाओं को आए दिन किसी न किसी जिले में दे रहे हैं और पुलिस अपराधी को पकड़ने में काफी कोसों दूर है। पप्पू यादव ने कहां 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाए। गया में जदयू नेता की हत्या कर दी गई. दो दिन पूर्व थाने के समीप प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. इस तरह की घटनाएं बेलगाम हो गई है. वहीं, गया के रहने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ऐसे पीड़ित परिवारों से मिलना भी उचित नहीं समझते और न ही न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं.