निखिल दुबे की रिपोर्ट /श्री लक्ष्मी नारायणी महायज्ञ -बजहिया अकिलपुर का उद्घाटन पूर्व परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने किया. श्री महालक्ष्मी नारायणी महायज्ञ का आयोजन 22 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा.श्री भगवत कथा वाचिका सुश्री सपना किशोरी का स्वागत पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने किया. 4 मार्च को यज्ञ समापन होगा. 4 मार्च तक लगातार मशहूर कथावाचक सपना किशोरी जी के श्रीमुख से भागवत गीता का प्रवचन हो रहा हैं .कोरोना महामारी के बाद हो रहे महायज्ञ को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंच रही हैं. श्री श्री 108 कृपानंद भारती जी महाराज के परम शिष्य राज नंदन भारती नागा बाबा और भुटेली बाबा को यज्ञ का यज्ञाधीश बनाया गया है. वहीं पंडित श्री अलख निरंजन पांडे आचार्य सह विधि सलाहकार उर्फ लाला बाबा को यज्ञाचार्य बनाया गया है. प्रतिदिन भगवत कथा, प्रवचन, रामलीला, भंडारा और भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में देखी जा रही है. महायज्ञ में पहुंचे हजारों लोगों से पूर्व परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय ने मुलाकात भी की और वहां पहुंचे विद्वानों से आशीर्वाद भी लिया. पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने महायज्ञ को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया.