कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पूर्णिया की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला. कहा कि देश में दो नेता हैं. एक प्रधानमंत्री हैं और एक गृह मंत्री.आज फिर गृह मंत्री आकर भाषण दे रहे थे. बताइए जरा इनको कितना अनुभव है. देश की आजादी के बारे में क्या जानते हैं ? आप अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं जानते हैं. जिन लोगों ने काम किया उनको भूल गे। हम उनके अटल-आडवाणी साथ थे. उन्होंने जितना काम किया उसकी चर्चा नहीं करते हैं. यह लोग कोई काम नहीं करते हैं, सिर्फ कब्जा किए रहते हैं. मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. हम लोगों का एक-आध बार छप जाता है, बाकी सब उन्हीं का छपते रहता है. देश हित में कोई काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन यहां आकर कुछ न कुछ बोलते हैं. यहां आकर क्या बोल दिए ? बिहार के विकास का उन्होंने कोई काम किया है ? 2015 विस चुनाव से पहले इन लोगों ने जो घोषणा किया था उसका क्या हुआ ? तब कहा था कि बिहार की मदद करेंगे. मदद करने का ऐलान किया था, आज तक नहीं हुआ मदद.कोई मदद नहीं कर रहे हैं. केंद्र की जो योजना है वही मदद के रूप में दिखा रहे हैं. ये लोग 125000 करोड़ों रुपए की मदद का ऐलान किया था. 8 साल में मात्र 59 हजार करोड़ रुपया मिला है. ये लोग खाली बोलते रहते हैं. अमित शाह इसके पहले पूर्णिया आए थे. तब कहा था कि एयरपोर्ट बना दिए. लेकिन यहां नहीं बना. हम लोगों ने सारी बातों को बताया, जितना जमीन देने के लिए कहा सब देने के लिए तैयार हैं. लेकिन शुरू क्यों नहीं कर रहे हैं. यहां आकर तो कह दिए थे कि सब चालू हो गया, क्या चालू हो गया है ? यहां एयरपोर्ट तो चालू ही नहीं हुआ .कितना गलत बात है, सिर्फ बोलना है करना कुछ नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई गंभीर आरोप भी लगाए.