प्रियंका की रिपोर्ट /विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के फाइन आर्ट्स एवं वेस्टर्न म्यूजिक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया क्ले मॉडलिंग कोलाज वेस्टर्न सोलो सोंग वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग ऑन द स्पॉट पेंटिंग एवं रंगोली की प्रतियोगिताओं में पटना विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को पटना विश्वविद्यालय के केंद्रीय कृत समारोह में कुलपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे फाइन आर्ट्स की इस स्पर्धा के द्वितीय चरण में 27 फरवरी को पोस्टर कार्टून इंस्टॉलेशन तथा फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय प्रतिभागियों का एवं आगत जज तथा अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय सांस्कृतिक की सचिव डॉo किरण ,प्रोफेसर शिफाली रॉय डॉo शोभन चक्रवर्ती,श्री जितेंद्र मोहन ,श्री मनीष कुमार, डॉoचंद्रभूषण श्रीवास्तव , डॉoराखी कुमारी, डॉo रश्मि ,डॉo विनोद कुमार, समीक्षा सिन्हा, निमिषा मनन, पूजा कुमारी , दिव्यदर्श समेत सभी महाविद्यालयों के टीम लीडर तथा प्रतिभागी और उनका हौसला बढ़ाने के लिए आए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l