कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / “मन की बात” के 98वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “डिजिटल इंडिया” पर कह दी बड़ी बात. PM ने कहा वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ मनाएं होली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आप लोकल का प्रयोग करते हैं तो अस्थानी उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी उसमें सृजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि डिजिटल इंडिया का दम दुनिया देख रही है. ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले ईसंजीवनी की मदद मत करो लोगों तक डिजिटल पहुंच शक्ति को दर्शाता है. 10 करोड़ लोग इसकी सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. रेडियो पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीवन रक्षक एप भी बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस संजीवनी ऐप में टेलीकंसल्टेशन का बड़ा योगदान रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चिकित्सक और मरीज के बीच संवाद एक बड़ी प्रक्रिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा कि देश के डिजिटल भुगतान प्रणाली को देश के लोगों का बड़ा प्यार मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इसको दिलचस्पी से दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाते हुए कहा कि भारत सिंगापुर के बीच हाल ही में डिजिटल लेनदेन लिंक सेवा शुरू हो गया है.