प्रियंका सिन्हा की रिपोर्ट -पटना : बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास की कड़ी में कार्प बायोटेक ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है। पैथोलॉजी लैब और अस्पतालों को उच्च गुणवत्ता वाले आधुनिक मशीन और केमिकल्स मुहैया कराने वाली कंपनी कार्प बायोटेक का शुभारम्भ गुरुवार को पटना के.माखनिया कुआ में किया गया। इस संस्थान का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद असफाक करीम व कार्प बायोटेक के.अभिजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद असफाक करीम ने कार्प बायोटेक की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह लैब जल्द ही अपनी बेहतरीन सेवाओं से बिहार में एक खास पहचान बनाएगा।वहीँ कार्प बायोटेक के अभिजीत ने बताया कि बिहार के लोगों को अब बाहर जाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्हें यहीं पैथोलॉजिकल और हॉस्पिटल में उपयोग की जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक मशीन और केमिकल्स उचित मूल्य पर मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि यहाँ मिलने वाली किट्स और केमिकल्स को उचित तापमान पर स्टोर किया जाएगा और साथ ही हमारी कंपनी प्रतिबद्ध हैं की डीलीवरी भी उचित तापमान वाली बैग के द्वारा किया जाएगा। मौके पर अभिजीत कुमार, रश्मि सिन्हा, अभिमन्यु वत्स, श्याम सहित कार्प बायोटेक से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।