प्रियंका की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुनाव आयोग की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और साख को मजबूती मिलेगी। साथ ही इधर हाल के दिनों में जिस तरह से चुनाव आयोग के साख और विश्वसनीयता पर सवाल खडे हो रहे थे, इस तरह के फैसले के बाद लोगों का चुनाव आयोग पर विश्वास और बढेगा।इन्होंने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 3 सदस्यीय कमिटी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अपनाने की बात को फैसले में शामिल करके इसकी विश्वसनीयता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में बेहतर कदम उठाया है। जहां अब मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस और नेता प्रतिपक्ष की तीन सदस्यीय कमिटी के द्वारा किया जाएगा और इस फैसले के बाद इनकी तीन सदस्यीय कमिटी के अनुशंसा पर ही नियुक्ति की जाएगी, यह फैसला एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगा।