विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट /जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही है। 2 मार्च को देर शाम लाइटिंग का विधिवत उद्घाटन हुआ और 3 मार्च के अहले सुबह से टाटा स्टील कंपनी परिसर में जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब के आदम कद प्रतिमा पर टाटा संस के वाइस प्रेसिडेंट लौवल एन टाटा ने पुष्प माला चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित की। वहीं इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित रुचि नरेंद्र एवं डेज़ी ईरानी एवं यूनियन के नेताओं ने टाटा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।वही इस मौके पर पोस्टल पार्क में भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जहां जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।वहीं शहर की सामाजिक संस्था ने टाटा साहब को झांकी निकाल कर श्रद्धांजलि दी। वही जनता को संबोधित करते हुए नोएल टाटा ने टाटा कंपनी की उपलब्धियों को गिराया और कहा कि अपना जमशेदपुर पूरे विश्व में नाम कर चुका है साथी स्वच्छ भारत मिशन हो या स्टील की दुनिया सभी उपलब्धियां और नई सौगात भी जमशेदपुर को मिलेगी इसकी भी घोषणा की।