धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम टिप्पणी – पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर जैसा बढ़ाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है. अदालतों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पैसे की बुक से भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद मिल रही है. अदालतों का देश के लोगों के प्रति कर्तव्य है कि वह दिखाएं कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. साथी वे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करें सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम टिप्पणी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एक गंभीर बीमारी के तरफ फैल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसोस की बात है कि एक जिम्मेदार नागरिक कहते हैं कि यह जीवन का हिस्सा बन गया है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में राज्य के पूर्व प्रधान सचिव अमृत सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए टिप्पणी की है.