जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ब्यूरो , 04 फरवरी ::भारत सरकार में रहे अधिकारी, बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और समाजसेवी ए. पी.पाठक अपने हजारों समर्थको के साथ बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हो गए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।उन्होंने ने बीजेपी की सदस्यता लौरिया की रैली में, गृह मंत्री अमित शाह जी के सामने ग्रहण की।पाठक ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और लोग लगातार उनसे बीजेपी में शामिल होने की अपील कर रहे थे। पाठक के साथ हजारो मुस्लिम और महिलाओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।पाठक के बीजेपी में आने से बाल्मीकिनगर लोकसभा चुनावों के समीकरण बदल गए है। अपने सामाजिक कार्यो के कारण पाठक की छवि लोगो के बीच बहुत अच्छी है। पिछले लगभग एक दशक से पाठक लोगो के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर बहुत एक्टिव रहे है।लोकसभा चुनाव में लगभग एक वर्ष की देरी है, लेकिन बीजेपी ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगता है कि उसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है।अब देखना है कि पार्टी पाठक को कौन सी जिम्मेदारी सौंपती है और पाठक की राजनीतिक पारी से बीजेपी को कितना फायदा होता है।