अभिषेक की रिपोर्ट -चाईबासा/पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्योहार शब-ए-बारात एवं होली के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा उत्पाद अधीक्षक को जिला अंतर्गत अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर की मदद से सघन वाहन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों त्योहारों को देखते हुए सभी स्थानों पर शांति समिति की बैठक करने एवं पूर्व से चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर नियमित निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है।उपायुक्त द्वारा बताया गया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा एवं सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने हेतु सूचित किया गया है, ताकि यह दोनों त्योहार शांति पूर्ण वातावरण में सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने बताया कि पर्व को देखते हुए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। पर्व के दिन नियमित रूप से जलापूर्ति एवं बिजली आपूर्ति के अलावे चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित धार्मिक संस्थानों एवं पूजा स्थलों का आगामी दिवस से ही नियमित निरीक्षण हेतु सूचित किया गया।उक्त बैठक में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) श्री सुधीर कुमार एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे।