सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-की निजी क्षेत्र में निवेश की. बिल गेट्स ने कहा कि भारत की यात्रा से हमें प्रेरणा मिलती है. बिल गेट्स ने कहा कि स्वास्थ्य विकास और जलवायु जैसे क्षेत्र में भारत की प्रगति सराहना का केंद्र है. बिल गेट्स ने कहा कि भारत दिखा रहा है कि वह नवाचार में निवेश किया जाता है तो क्या क्या यहां संभव है.भारत जैसे गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा से प्रेरणा मिलती है. क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट पर आयोजित वेविनार में बताया कि भारत में कुछ वर्षों से आर्थिक हालात बदल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानती है. इससे भारत को 20:47 तक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी. विकास की रफ्तार तेज करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि से प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सड़क का दिल भी 15 का हवाई अड्डा जैसे क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर रही है.