धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /लंदन में राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा दिया. राहुल गांधी ने लंदन में कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष के एक मजबूत विकल्प तैयार करने में जुटी है और बातचीत चल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में विकल्प तैयार करना है बेहद जरूरी है. बीबीसी के पक्ष में बयान जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है. इसी वजह से हमने भारत जोड़ो यात्रा की.दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने भतीजे ने पालिका पर संदेह करने और देश की छवि खराब करने का भी आरोप कांग्रेस पर लगा दिया. केंद्रीय कानून मंत्री के किरण रिव्यू ने कहा कि न्यायाधीशों का सर्वजनिक मंच पर जांच से परे है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ देश को बदनाम करने की नीति पर ही चलते हैं और उनका परिवार भी यही काम करते रहा है.