लुधियाना, निखिल दुबे : पाँच दिन पहले थाना फोकल पॉइंट अधीन पड़ते जंडियाली में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में चली गोली से घायल हुए युवक के परिजनों ने सैकडो लोगो को साथ लेकर थाना फ़ोकल पॉइंट के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर पुलिस के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी की। पीड़ित के पिता नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को उनके बीटा निखिल को उसके दोस्त अपने साथ कोहड़ा हुई लड़ाई में ले गए थे।
वही दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो कि निखिल के सिर में लगी। जिसके बाद उसे फोर्टिस हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। जहां वह अभी उपचारधीन है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित के पिता नरेश कुमार ने कहा निखिल के जो दोस्त उसे अपने साथ लेकर गए थे उन पर भी कानूनी कार्रवाई हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
घटना के बारे में जानकारी देते थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप बराड़ ने बताया कि पीड़ित निखिल के पिता नरेश कुमार निखिल के दोस्तों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आए थे। जबकि पहले ही नरेश कुमार के बयानों के आधार पर दोषियों के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की जांच जारी है।
आज नरेश कुमार को दुबारा बयान देने के लिए कहा गया था। परंतु उनकी निखिल के दोस्तों के अभिभावकों से समझौता हो गया है। जिस पर उन्होंने धरना उठा लिया है। इंसपेक्टर अमनदीप बराड़ ने कहा कि घायल निखिल के पिता नरेश कुमार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह और थाने के अन्य पुलिस मुलाजिम अपनी तनख्वाह से कुछ पैसे इकट्ठे करके निखिल के इलाज के लिए देंगे।
वहीं धरने में शामिल समाजसेवक राजवीर सिंह ने कहा कि निखिल के दोस्तों के परिवार वालों ने निखिल की मदद का भरोसा दिया है। अगर 2 दिनों में उनकी तरफ से मदद ना की गई तो वह सोमवार को चंडीगढ़ रोड पर स्थित एडीसीपी ऑफिस के बाहर धरना देंगे।