प्रियंका की रिपोर्ट : बिहार विधान परिषद 2023 के चुनाव को लेकर गया सीट के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक व एकशिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उक्त नामांकन मगध प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में किया गया. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार प्रत्याशियों का स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर सभा का भी आयोजन किया गया. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इसके बाद शहर के आईएमए हॉल के प्रांगण में एक सभा को संबोधित किया गया. जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.इस मौके पर प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जो देश का मुद्दा है, वही यहां भी मुद्दा है. यह बुद्धिजीवियों का चुनाव है. इसलिए इसका संदेश बहुत बड़ा जाता है. हमें चुनाव जीतने में कोई कठिनाई नहीं है. यहां पर उपस्थित भीड़ देखने से ही हमें लग रहा है कि आज ही जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू सहित हजारों लोग उपस्थित थे.वही गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान समय में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अगर बिहार को बेहतर करना है तो शिक्षा को बेहतर करना होगा और शिक्षा तभी बेहतर हो सकेगी, जब शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. उनके वेतनमान को बढ़ाया जाए. अगर हमें मौका मिलता है तो हम शिक्षकों के लिए व्यापक कार्य करेंगे.वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी देवबंश सिंह ने कहा कि हम बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष हैं. विगत 35 सालों से शिक्षकों की चौकीदारी कर रहे हैं. शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिले और उन्हें सम्मानजनक वेतन मिले, यही हमारा मुद्दा हैं, जिनके साथ हम शिक्षकों के बीच जा रहे हैं. हर हाल में शिक्षकों के लिए बेहतर व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता है.