प्रियंका की रिपोर्ट -बोखड़ा: बाजपट्टी विधानसभा अंतर्गत बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय थरुहट से RWD सड़क पतनुका सिंघाचौड़ी तक जाने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक मुकेश कुमार यादव द्वारा रविवार को किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने बताया कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार को उन्नति मिल रही है। जो सड़क आज़ादी के बाद से अबतक नहीं बनी उन सभी सड़कों का काम शुरू हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल मे अबतक बाजपट्टी विधानसभा में 300 सड़कों का शिलान्यास किया है। जिसमें करीब 200 सड़कों का उद्घाटन भी हो गया है शेष को भी शीघ्र तैयार किया जाएगा। सैकड़ों कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम किया जा रहा है। इसके बाद लोगों का सवाल था कि सिंघाचौड़ी पंचायत में ही एक सड़क है जो सिंघाचौड़ी बाजार से धर्मगाछी को जाती है इसका शिलान्यास लगभग छः माह पूर्व आप के द्वारा ही किया गया था इसके बावजूद अबतक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। सामने बरसात आने को है। और संवेदक से बात करने पर बताया जाता है। की सरकार द्वारा राशी मुहैया नहीं कराई गई है। इस पर विधायक ने कहा कि संवेदकों की मनमानी के कारण ऐसा हो रहा है। लेकिन इस पर संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करुंगा अन्यथा सभी संवेदकों के ख़िलाफ़ विभाग को लिखित शिकायत करूंगा, मौके प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, राजद के सक्रिय नेता आफताब आलम मिंटू, जिलापरिषद नंदकुमार यादव, पूर्व जिलापरिषद प्रतिनिधि परवेज़ अहमद,मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार, सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव, पंसस मोहन दास, पूर्व मुखिया शकील अहमद, विक्की चौधरी, चंद्रमोहन ठाकुर, किशोरी राय, अनिल तिवारी, संवेदक कृष्ण मुरारी, वार्ड सदस्य नागेंद्र राम, समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।