निखिल की रिपोर्ट /जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अररिया के तेरापंथ भवन परिसर में आनंद मार्ग के तीन दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम समापन के पश्चात पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के बिना विपक्ष अधूरा है कोई भी कितना भी गाली दे दे, लेकिन विपक्ष कांग्रेश के बिना बन नहीं सकता है, अब वक्त है कि सबको कांग्रेस का साथ देना चाहिए। सरकार ईडी सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रहा है।कांग्रेस के नेतृत्व में सारा विपक्ष को एकजुट होकर सड़क पर उतरना होगा। हमारे पास दो रास्ता है एक रास्ता जनता है दूसरा रास्ता है न्यायालय है।घर पर बैठकर ट्वीट करने से अब नहीं होगा। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं पप्पू यादव हूं हिम्मत है तो मेरे खिलाफ ईडी सीबीआई लगाकर दिखाए सरकार, मेरी सुरक्षा ले ली गई मैंने फिर नहीं मांगा।अब सर के ऊपर से पानी गुजर चुका है ऐसे में अब एक मजबूत गठबंधन की जरूरत है और किसी भी पार्टी का कांग्रेस के बगैर गठबंधन सफल नही होगा। उन्होंने सभी पार्टियों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की।बिहारियों पर मारपीट मामले पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बिहारी बीजेपी के शासनकाल में पीटे गए हैं। कानून और संस्थाएं सिर्फ दो व्यक्ति के हाथ में चली गई है। विपक्ष के नेताओं पर ईडी सीबीआई के कार्रवाई के मामले पर उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव या दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर नहीं जा रहा हूं कि वह गलत है या सही, लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी आप 9 साल से सोए हुए क्यों थे। मुझे कानून पर पूर्ण विश्वास है उसके तरीके पर सवाल है।उन्होंने पुनः कहा की कांग्रेस के बिना बीजेपी से लड़ने का कोई औचित्य नहीं है।