अजित सिंह की रिपोर्ट /कुमारधुबी में राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे एवं झारखंड सरकार द्वारा निर्माण कराया जा रहा रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन भी अभी नही हुआ है। इधर मैथन मोड़ समीप ओवरब्रिज से रॉड निकल आने से राहगीरों ने संवेदक के कार्यशैली पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। राहगीरों का कहना है कि उद्घाटन के पूर्व ही रॉड निकल आना संवेदक की लापरवाही को दर्शाता है। इसी ओवरब्रिज से भारी वाहनों सहित सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का आनाजाना रहेगा। इस तरह की लापरवाही राहगीरों की जान से खेलने जैसा है। इसकी अविलंब जांच कर इसे ठीक कराया जाय। साथ ही ओवरब्रिज का काम कर रहे संवेदक हरदेव कंस्ट्रक्शन पर भी लापरवाही बरतने की कार्यवाई की जाए। बता दे कि कुमारधुबी रेलवे अंडरब्रिज में रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परंतु उद्घाटन के पूर्व ही ओवरब्रिज में रॉड बाहर निकल आना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।वही इस संबंध में जब पूर्व विधायक अरूप चटर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक उन्हें जानकारी नहीं थी। इस मामले को डीआरएम के समक्ष रखा जाएगा ताकि उसकी जांच कर उसे ठीक किया जा सके।शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के उपमुखिया मोहम्मद नौशाद खान ने बताया कि ओवरब्रिज बन जाने से कुमारधुबी क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। लेकिन इसके निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। उद्घाटन के पूर्व ओवरब्रिज से रॉड का बाहर आ जाना संवेदक की गुणवत्ता को दर्शाता है। साथ ही साथ ब्रिज के समतलीकरण भी ठीक से नहीं किया गया। काफी उतार-चढ़ाव है। जिसके कारण आने जाने वालों को काफी समस्या होगी। वाहन असंतुलित हो सकता है। दुर्घटना भी हो सकती है।