कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से लौटने के बाद बिहार विधानसभा पहुंचे।ED -CBI को जमकर सुनाया.तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत की। सीबीआई और ईडी के एक्शन के बाद पहली दफा वे मीडिया से रू-ब-रू हुए। मीडिया से बातचीत करने के बाद वे सीधे अपने चैम्बर में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश को पूरे मामले से अवगत कराया। ईडी की रेड पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पास से ठेंगा मिला है। ईडी पंचनामा जारी करे नहीं तो हम जारी कर देंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग असल समाजवादी लोग हैं। इनके झूठ-अफवाह-फर्जी मुकदमें से लड़ने के लिए जिगर चाहिए। हमारे पास जिगर है राजनीतिक जमीन भी है और जमीर और विचार भी है। जिस दिन सरकार बनी थी उसी दिन हमने कहा कि इस तरह का प्रयास लगातार चलता रहेगा। पूर्णिया के रैली में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद से ही बीजेपी के लोगों में डर बना हुआ है। ये लोग जान रहे हैं कि 2024 की लड़ाई में वे कही टिकने वाले नहीं है।