प्रियंका की रिपोर्ट /आई.ओ.टी. (IOT) एक नवीनतम अविष्कार है जिसके जरीये पूरी दुनिया एक परिवार की तरह जुड़ गई है । आई.ओ.टी. में दरसल इन्टरनेट पर कंप्यूटर के अतिरिक्त विभिन्न यंत्रों को जोड़ दिया जाता है भौतिकी के क्षेत्र में शोध कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए इस क्षेत्र में असीम सम्भावनाएँ मौजूद हैं । यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज, पटना के भौतिकी विभाग द्वारा ‘’स्मार्ट-टेक इंडिया: ऑपरट्यूनिट बियोंड बाउंड्रीज विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के सेवानिवृत भौतिकी के प्रोफेसर डॉ. अमरेन्द्र ने कही ।सेमिनार का शुभारम्भ मेहमानो द्वारा दीप प्रजवलन करके किया गया । इस अवसर पर अपने अध्क्षीय भाषण में प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रसाद सिंह ने विभाग की अकादमिक गति विधियों की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न पोस्टर और मॉडल्स के माध्यम से जिस तकनीकी का प्रदर्शन किया है उससे छात्र छात्राओं के तीक्ष्ण बुद्धि का परिचय मिलता है। भविष्य में इस प्रकार के अनुसंधान होता रहे इससे लिए महाविद्यालय हर प्रकार के सहयोग देने के लिए तैयार है । टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ. श्यामल किशोर ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी ज्ञान यदि मानव मूल्यों को संरक्षित करता है तो वह मानव के लिए वरदान सिद्ध होगा। इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रोफेसर रिमझिम शील और जन्तुविज्ञान विभाग की प्रोफेसर तनुजा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि आई.ओ.टी. तकनीक द्वारा मानव जीवन को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकता है । सेमिनार को प्रोफेसर रूपम, प्रोफेसर अंजली प्रसाद एवं डॉ. कृष्णनन्दन प्रसाद ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर भौतिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं मॉडल्स प्रेजेंट प्रस्तुत किये । जिसे विशेषज्ञयो ने काफी सराहा श्रीजन (रोबोटिक कार को विशेष रूप से दरशको ने काफी प्रसन्द किया । सेमिनार में डॉ. हेमलता, डॉ. रघुमंश मणी, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. विनय भूषण, डॉ. नूपुर, डॉ. प्रिति, डॉ. अनीता एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशि प्रभा दूबे ने किया ।प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना