कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / सुप्रीम कोर्ट के “संविधान पीठ” ने शिवसेना विवाद पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. शिवसेना विवाद में उच्चतम न्यायालय ने उद्धव ठाकरे के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से भी कई सवाल पूछे. सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि आपके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्यों इस्तीफा दे दिया. उत्तम न्यायालय के संविधान पीठ ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना पार्टी के भीतर दरार से संबंधित मामलों में अपना फैसला को पढ़ने के लिए सुरक्षित रख लिया. उत्तम न्यायालय के न्यायाधीशों ने शिवसेना में टूट के कारण जुलाई 2022 में महाराष्ट्र में सरकार बदल गई थी इस पर भी कई सवाल किए. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा आप कैसे उदव ठाकरे सरकार को बहाल करने की मांग कर सकते हैं. आपने इस्तीफा क्यों दिया था. जबकि एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.