सौरभ निगम -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / लंदन के संसद में देश के लोकतंत्र के अपमान के मामले को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी भाजपा. केंद्रीय मंत्री प्रसाद जोशी और पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर माफी मांगे. भारतीय जनता पार्टी ने दो टूक कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगना ही पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का यह तीखा हमला उस समय सामने आया जब राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दावा किया कि पूरे देश में राहुल को लेकर आक्रोश है. राहुल गांधी ने लंदन के सांसद में भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है. पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है कि राहुल गांधी देश भक्ति के कोई महान कार्य करके भारत लौटे हैं. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और राज ठाकुर ने भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देसी घर में वापस आ गए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन से भारत को अपमानित करने का काम किया है. सदन में माफी मांगना ही चाहिए.