सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस पार्टी का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप – लोकसभा में प्रसारण के दौरान आवाज बंद कर दी गई. कांग्रेस पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष की ओर से अपनी मांग उठाने पर करवाई के प्रसारण के दौरान आवाज बंद कर दी गई. दूसरी तरफ लोकसभा सचिवालय ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि तकनीकी दिक्कत के कारण स्थिति पैदा हुई. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के हंगामे के बीच विपक्षी सदस्यों ने पार्टी के सांसद राहुल गांधी को बोलने देने की मांग उठाई. इस पर कार्रवाई के प्रसारण के दौरान आवाज बंद हो गई. लोकतंत्र के लिए है कैसी व्यवस्था है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसका विरोध जताया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से शशि थरूर ने बताया की संसद टीवी की आवाज बंद करना सरकार की नई तरकीब है. कांग्रेस पार्टी सदन में प्रसारण के दौरान आवाज बंद करने को लेकर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया.