डॉ. संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट /
प्रिय बंधुवर, सस्नेह नमस्ते।
आशा है परिवार सहित स्वस्थ प्रसन्न होंगे। यह पत्र मैं 23 मार्च को होने वाले संकल्प दिवस कार्यक्रम के संदर्भ में लिख रहा हूं।आशा है आपको इसका उपयोग होगा।अभी 8 दिन पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई है।इस बैठक में अपने विभिन्न संगठनों ने स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में भी पर्याप्त चर्चा की।वैसे संपूर्ण देश की अपेक्षा है कि स्वावलंबी भारत अभियान सफल हो, व प्रत्येक जिले में रोजगार सृजन की अच्छी प्रक्रियाएं विकसित हो जाएं। 23 मार्च को अमर क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस होता है।इस दिन यदि भारत के युवा संकल्प लेते हैं कि वे अपने अपने जिले को बेरोजगारी मुक्त व समृद्धि युक्त करेंगे तो उसका प्रभाव होना स्वभाविक है।इसलिए 23 मार्च को जो सायंकाल 5:00 से 7:00 तक का कार्यक्रम है वह प्रत्येक जिले में सफल हो, इस हेतु आप प्रयत्नरत होंगे ही। हमें प्रत्येक जिले में संरक्षक, मार्गदर्शक, केंद्रप्रमुख, पूर्णकालिक व 7 युवा..युवती की टीम व उसका स्थान तय कर ही दिया होगा। हम अपने प्रत्येक जिला केंद्र प्रमुख से व्यक्तिगत बातचीत कर इसे सुनिश्चित करें कि उस दिन 200 युवा अपने जिले में एकत्र होकर संकल्प करें।जिन जिलों में अभी जिला रोजगार सृजन केंद्र की रचना नहीं भी हो पाई है वहां पर भी चाहे थोड़ी कम संख्या का हो पर कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए। फिर अपने अभियान के सहयोगी संगठनों का सहयोग लेने में संकोच ना करें। अगले 5 दिन, हम पूरी एकाग्रता व समय लगा कर इसे सुनिश्चित करें कि आपके प्रांत के प्रत्येक जिले में यह कार्यक्रम सफल हो।यह भी अच्छी बात है की हमें बहुत ही उच्च स्तरीय प्रेरक वक्ता उस दिन उपलब्ध हुए हैं। कार्यक्रम के पश्चात भी ये केंद्र सक्रिय होकर कार्य करें व इस केंद्रों से रोजगार सृजन की नियमित गतिविधियां चलें, इस दृष्टि से भी आपने योजना की ही होगी।शेष शुभ, आपका~सतीश कुमार