कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /जनता दल यूनाईटेड की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने एआईएमआईएम चीफ के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की “वी टीम” देवाकाय हो चुकी है। देश के जनता इन्हें पहचानती है। भाजपा जहां भी जाती है पहले अपनी थी टीम को भेजती है और इसी तर्ज पर सिमांचल इलाके में उन्होंने इन्हें भेजा है।अंजुम आरा ने कहा कि भाजपा अच्छी तरह जानती है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में वोटिंग ट्रेंड इस बार सीमांचल ही तय करने जा रही है। महागठबंधन की पूर्णिया में हुयी महारैली से भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुयी है और उसने सीमांचल को टारगेट करने के लिए अपना उन्मादी खेल शुरू कर दिया है। भाजपा अच्छी तरह समझ रही है कि आने वाले चुनाव में सीमांचल अहम है। बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही भाजपा प्रदेश की राजनीति को एक नया मोड़ देने में लग गयी है। इसके लिए उसने पहले अपनी बी टीम को यहाँ उतार दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा बिहार में इतनी लाचार, मजबूर और बेबस हो गयी है कि उसे अपनी बी टीम का सहारा लेना पड़ रहा है।अंजुम आरा ने आगे कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पहले पसमांदा मुस्लिम का कार्ड खेला, पर उसका कोई असर बिहार में नजर नहीं आने के बाद उन लोगों ने प्रदेश में उन्माद को हवा देने के लिए सीमांचल को चुना है। भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का समीकरण तैयार करने के लिए कर्म की बजाए धर्म आधारित को उभारना चाहती है। इसके शीर्ष नेतृत्व द्वारा दो दो बार सीमांचल की यात्रा की जा चुकी है पर वहां सफलताहाथ लगते नहीं दिखने पर उसने अपनी दी टीम को वहां उतार दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि सीमांचल में उन्माद नहीं तालीम चलेगा माननीय मुख्यमंत्री जी 1 वे सीमांचल के विकास और वहां के बच्चों को तालीम देने पर फोकस किया है। यहां एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास सहित कई अन्य स्कुल कालेज खोले गए है बिहार के लोग माननीय मुख्यमंत्री जी की नीतियों और उनकी योजनाओं के साथ हैं।