कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से /लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्यपाल को अवगत कराया है और चिराग ने कहा जब से महामहिम ने यह कारभार संभाला उसके बाद हमें मुलाकात का मौका नहीं मिला था और आज हम पार्टी के अपने कई सम्मानित नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और साथ ही साथ बिहार से जुड़ी तमाम जानकारी उनके संज्ञान में देने का प्रयास किया.लोक पर रामविलास के तमाम नेता और मैं खुद बिहार के कई जिलों में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं.उन्होंने इस बात को माना कि उनके लिए भी यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है कि क्राइम रेट जिस तरह से बिहार में बड़ा है यह राज्यपाल के लिए भी चिंता का विषय है.बिहार में अपराधियों को सजाना मिल पाना कारण है कि बिहार में अपराध नहीं रख रहे बड़ी से बड़ी अपराधी घटनाएं घट रही है लेकिन न के बराबर किसी को सजा होती है.महामहिम भी इसको लेकर चिंतित दिखे और उन्होंने कहा है कि इन पर हम संज्ञान लेंगे और कहां है कि आवश्यक कार्रवाई अवश्य की जाएगी.