कौशलेन्द्र पाराशर -पटना ब्यूरो / बोले तेजस्वी -BJP की धमकी से ना लालू डरे हैं और ना उनका बेटा डरेगा, हम CM बनना चाहते हैं और नीतीश PM. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि असली दल भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव हारने का सता रहा है. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में साफ कर दिया कि हमको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना है. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही समय पर महागठबंधन सरकार का निर्णय लिया है. हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि भाजपा की धमकी से कभी उनका परिवार नहीं डरा है. भारतीय जनता पार्टी शिरडी के माध्यम से मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी मुख्य रूप से 2024 लोकसभा चुनाव हारने के डर से सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर रही है. तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पास चाल चरित्र चेहरा और नेतृत्व कुछ भी नहीं है. दिनभर देश को भ्रमित करने के लिए काम करती है. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष के नेता विजय सिन्हा को तमिलनाडु की घटना पर माफी मांगनी चाहिए.