धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को सुप्रीम सलाह, देश हित में सीलबंद लिफाफा प्रक्रिया बंद हो. सुप्रीम कोर्ट केस सुप्रीम प्रक्रिया वन रैंक वन पेंशन मामले में सुनवाई करते हुए आया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपराधिक मामले में केस डायरी में गोपनीयता समझ में आती है. अभियुक्त इसका हकदार नहीं है परंतु किसी के जीवन को प्रभावित करने वाला कोई भी डॉक्यूमेंट इसमें क्या गोपनीयता हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सील कवर में दस्तावेज देने की प्रक्रिया को समाप्त करना चाहते हैं. दूसरी तरफ पेंशन भुगतान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की गुहार पर बकाया भुगतान करने की समय सीमा बढ़ा दी. वन रैंक वन पेंशन मामले में केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि एक सीलबंद कवर नोट रिकॉर्ड पर रखने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्वीकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अवमानना के लिए रक्षा सचिवों को बुलाया जाएगा.