प्रियंका भारद्वाज -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से अपनी बात रखने के लिए वक्त मांगा. सर केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी लंदन में दिए गए अपने बयान पर अगर माफी नहीं मांगते हैं तो संसद का गतिरोध खत्म नहीं हो सकता. राहुल गांधी को माफी मांग नहीं होगा. राहुल गांधी ने देश को बदनाम किया है और देश की गरिमा को ठेस पहुंचाया है. कांग्रेस नेता किस पर माफी मांगने चाहिए. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपनी बात रखने का वक्त मांगा. राहुल गांधी ने 557 के तहत मांगी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सदन में बोलने के लिए वक्त भी मांगा था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मांग पर अड़ी है कि पहले राहुल गांधी को देश से माफी मांगना होगा उसके बाद मैं उनको लोक सभा में बोलने दिया जाएगा.