कौशलेन्द्र पाराशर -पटना मुख्य ब्यूरो से / “बिहार दिवस” पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राहुल गांधी, लालू यादव और हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं .महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बिहार दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह धरती भगवान महावीर भगवान बुद्ध गुरु गोविंद सिंह से जुड़ी हैं. लोकतंत्र के प्रथम जननी भी है. बिहार के परीक्षा में लोग विकास और समृद्धि की नई कथाएं लिखेंगे यह मेरा दृढ़ विश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार दिवस के मौके पर देशवासियों को हार्दिक बधाई. साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि आपने संदेश इतिहास और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. बिहार के लोग अपने लगन से एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस पर राज्य को भारत का सिरमौर करार दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने राजा वासियों की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस राज्य की प्रतिष्ठा और वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है. वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बिहार दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार भारत का गौरव है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि आप ज्ञान और सभ्यता से देश की प्रगति में सदा महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. सभी प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राज्य वासियों को बिहार दिवस की बधाई दी. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आप सबको बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. हमारा प्यार गौरवशाली बिहार शांति सद्भाव और मोहब्बत के साथ ऐसे ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ता रहे यही मेरी कामना है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार महापुरुष और सूफी संतों की धरती है.