कौशलेन्द्र पाराशर -सूरत ब्यूरो / राहुल गांधी पर सूरत के सत्र अदालत का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी हो गई नाराज,किया प्रदर्शन. सूरत की सत्र अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा दी, दाखिल किया गया और कोर्ट ने उनको जमानत दे दी. राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है अहिंसा उसे पाने का साधन. राहुल गांधी पर फैसले के बाद उनकी सांसद की सदस्यता बने रहने पर संकट बढ़ गया. लोकसभा अध्यक्ष किसी भी समय राहुल गांधी पर फैसला ले सकते हैं. सूरत की सत्र अदालत ने मोदी उपनाम संबंधित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 2 साल की कारावास की सजा सुनाई. वर्ष 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस निर्णय पर चुनौती देगी. जनप्रतिनिधि कानून के अनुसार 2 या 2 साल से अधिक की सजा पाने वाले व्यक्ति को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सच और सच बोलने की सजा दी गई है. राहुल गांधी ने कहा न्यायपालिका में विश्वास रखने वाले हर कानून की तरह इसको लड़ेंगे.