उदयपुर, निखिल दुबे : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है। ये मामला धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज किया गया है। उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि उदयपुर के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित एक ‘धर्म सभा’ कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथित भड़काऊ भाषण दिया था। उनके भाषण को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।