निखिल की रिपोर्ट /छपरा रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन व सीआईबी/ छपरा जंक्शन की संयुक्त कार्यवाही में एक रेल ई-टिकट दलाल की गिरफ्तारी किया गया। प्रेस वार्ता कर रेसुब प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चैनपुर रोड, रसूलपुर स्थित KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक मो मुमताज आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, निवासी- वार्ड 02 पुरानी बाजार रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार करता था । जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद आज छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। ये फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचते थे। इनके पास गिरफ्तारी के समय बरामद रेल आरक्षित टिकट यात्रा कुल 13 टिकट जिसकी कीमत – 22930 रुपये (सामान्य ई टिकट- 08 अदद कीमत- 16921/- रुपया व तत्काल टिकट – 05 अदद कीमत- 6009/- रुपया), जबकि यात्रा समाप्त कुल 52 टिकट जिसकी कीमत – 116479 रुपये (सामान्य ई टिकट- 04 कीमत- 9875/- रुपया , तत्काल ई टिकट 48 कीमत – 106604) कुल 65 अदद कीमत ₹ 139409/- है। जो बरामद किया गया । वही प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश में 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नगद 13030/- रुपया बरामद किया गया।