सौरभ की रिपोर्ट /राहुल गांधी को सजा मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता ख़त्म करने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान.केंद्र सरकार बौखलाहट में यह काम कर रही है.10 घंटों के अंदर राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने को लेकर पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण हुआ है.राहुल गांधी के प्रति लोगों का जो विश्वास बैठा है केंद्र सरकार उससे हताश है.तेजस्वी यादव को लेकर कहा उनका पुराना मामला है सीबीआई इतने समय से इंतजार क्यों कर रही थी.2014 से भी बीजेपी की सरकार थी उस समय कार्यवाही क्यों नहीं.नीतीश कुमार फिर जब आरजेडी से मिल गए तो उन्हें कार्रवाई करने का दिव्य ज्ञान हो गया.अब जगजाहिर हो चुकी है सीबीआई ईडी इनकम टैक्स का इस्तेमाल राजनीतिक कारणों से कर रही है राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए.देश की जनता सब देख रही है और इनका हिसाब करेंगी.राहुल गांधी पर कार्रवाई कर किन सरकार ने सभी विपक्षी दलों को एक साथ जोड़ दिया.देश के 14 महत्वपूर्ण विपक्षी दलों ने एक साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.स्वतंत्र एजेंसियों का दुरूपयोग केंद्र सरकार कर रही है उसके खिलाफ.बीजेपी द्वारा सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर ललन सिंह का बीजेपी वोट बैंक लव कुश समीकरण वोट बैंक को देखते हुए जो प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम किया है उससे कोई फायदा नहीं.जनता नीतीश कुमार को पसंद करती हैं और उन्हीं पर विश्वास करती है.