कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष का मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसीलिए इस तरह का कार्य एजेंसियों के माध्यम से कर रही है। जबसे राहुल गांधी ने अडानी मामले पर विपक्षी दल जेपीसी बनाने की मांग पर जोर दिया है उसके बाद से ही भाजपा और केंद्र सरकार बदले की भावना के तहत विपक्षी दलों की आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है,जो कहीं से भी उचित नहीं है ।इन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने में जो हड़बड़ी दिखाई गई है उससे यह स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं सरकार सच और सच्चाई से सरकार डर गई है। जबकि कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को एक महीने का स्टे दे रखा है अपील के लिए ,उसके बाद भी जल्दबाजी में इस तरह का कदम उठाया गया जो लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का एक साजिश है।इन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव के पहले भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ इस तरह की लगातार साजिश कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। देश की जनता ऐसे आलोकतांत्रिक कृत्य के लिए भाजपा को जवाब देंगी, और उन्हे सत्ता से बेदखल करेगी।इन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है । जो इस बात से स्पष्ट होता है कि 2014 के बाद से अब तक 95% विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही सीबीआई ईडी और आईटी के माध्यम से छापेमारी करके परेशान किया जा रहा है । और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे यही हमारा संकल्प है.