निखिल दुबे की रिपोर्ट / बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा के बड़गांव पहुंचे। जहां उन्होंने छठ घाट और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया ।इस मौके पर उनके साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।छठ घाट का निरीक्षण के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोक आस्था का पर्व मनाने के लिए बड़गांव न केवल कई जिलों के लोग बल्कि कई प्रदेशों के लोग यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं । हम आपको बता दें बड़गॉंव लोक आस्था का महापर्व मनाने के लिए लोग 4 दिनों तक यहीं प्रभास कर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी लोग यहां सच्चे दिल से भगवान की पूजा करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही साथ जो लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं वे लोग रोग मुक्त हो जाते हैं।