डॉ. निरंजन सिंह की रिपोर्ट /चकाई बहुत जल्द ही बिहार का सबसे विकसित विधानसभा कहलायेगा ।उक्त बातें चकाई विधायक सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चकाई प्रखंड के बरमोरिया पंचायत के पन्ना टोला मड़वा विद्यालय मैदान में आयोजित ग्राम विकास शिविर को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने आगे कहा कि चकाई विधान सभा से निर्दलीय विधायक के रूप में जीते उन्हें मात्र सवा दो साल हुए।इसी बीच उन्होंने चकाई में विकास को प्राथमिकता दी।जहां चाकाई के माधोपुर में बिहार झारखंड के सबसे बड़ा पार्क बनवाने में अपना योगदान दिया वहीं सड़क ,पल,पुलिया का जाल बिछाया। चकाई में आजादी के बाद से ही बिजली नही थी जिसे मैंने लाने का काम किया।वहीं उन्होंने कहा कि जहां पहले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोंगी एवं बरमोरिया पंचायत में अधिकारी,जनप्रतिनिधि आने से कतराते थे वहीं उनके प्रयास से कई बार ग्राम विकास शिविर का आयोजन उनके एवं पदाधिकारियों के प्रयास से करवाया जा चुका है।आज इस प्रभावित पंचायतों में विकास की गंगा बह रही है।पहले इन पंचायतों में आने के लिए झारखंड होकर 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी मगर सड़क निर्माण हो जाने तथा नदी पर पुल का निर्माण उनके द्वारा कराए जाने से अब मात्र 20 किलोमीटर दूरी रह गई जहां लोग सुगमता पूर्वक आ जा सकते हैं।वहीं उन्होंने कहा कि आज ही उनके द्वारा लगभग 5 करोड़ की लागत के तहत बोंगी पुल एवं बोंगी उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया गया है।जल्द ही बरमोरिया में पत्तल प्लेट का प्लांट लगेगा जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व आपसे किये हुए वायदे को पूरा करने का हरसम्भव प्रयास किया।उन्होंने आगे कहा कि आपकी समस्या के समाधान हेतु यहां ग्राम विकास शिविर लगाया गया है।आप पदाधिकारियों को निसंकोच अपनी समस्या बताएं उसका मौके पर ही निवारण होगा।वहीं उन्होंने कहा कि जो भी ब्यक्ति विकलांग हैं वे बीडीओ से मिले आवश्यक कागज जमा करें उन्हें ट्राई साइकिल के साथ एक लाख रुपया मिलेगा।वहीं उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से इन दोनों पंचायतों में सैकड़ों गरीब लोगों को पीएम आवास मिल चुका है ।अगर जो वंचित रह गए हैं उन्हें भी चिन्हित कर जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही इससे भी बृहत एक और ग्राम शिविर का आयोजन यहां किया जाएगा ताकि इस दूर सुदूर एवं नक्सलप्रभावित पंचायत में रहने वाले लोगों की समस्या दूर हो सके।अंत में उन्होंने कहा कि मैं नेता नही आपका बेटा हूँ, भाई हूँ।मंत्री ने कहा कि वे झूठ की राजनीति नहीं करते हैं। जो कहते हैं, वही करते हैं। चकाई की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि चकाई की जनता की बदौलत उनकी पहचान आज पूरे बिहार में है।आपने पूरे बिहार में एक निर्दलीय विधायक के रूप में मुझे चुना वो मैं कभी भुला नही सकता।मैं आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।इसके पूर्व मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सुमित कुमार सिंह को स्थानीय लोगों द्वारा शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।वहीं स्थानीय आदिवासी छात्राओं द्वारा गीत एवं नृत्य पेश कर मंत्री जी का सम्मान किया गया।इस मौके पर मंत्री द्वारा लाभुकों को आवास,पेंशन,पारिवारिक लाभ योजना के तहत अनुदान राशि का चेक,दर्जनों लोगों को राशन कार्ड,कृषि विभाग से अनुदान राशि पर मिले आटा चक्की आदि का भी वितरण किया गया।इसके उपरांत ग्राम विकास शिविर में सभी विभाग द्वारा लगाए गए सभी स्टालों का मंत्री जी के द्वारा निरीक्षण किया गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय , जिला पार्षद सलोनी मुर्मू,उप प्रमुख धाँती देवी,अमित तिवारी,काग्रेस दास, प्रहलाद रावत ,मो अब्बास,बीडीओ दुर्गा शंकर,सीओ राकेश रंजन,पीओ संजय झा,सीडीपीओ ज्योति कुमारी,एमओ विश्वजीत पंडित,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार,सबीना टुड्डू,मिथलेश राय, पंचानन राय,पलटू उपाध्याय,सुमित चौधरी, राजीव सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे