धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / भाजपा के लिए गौतम अडाणी ही सब कुछ- आनन-फानन में मुझे अयोग्य ठहराया गया. संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर सियासत को गरमा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से तो गौतम अडानी के लिए ही सब कुछ करती है. मेरे सदस्यता जाने से विपक्ष को एक हथियार पकड़ा दिया. विपक्षी दलों को इसका फायदा मिलेगा. हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे. जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि आप माफी क्यों नहीं मांग लेते इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम गांधी है मैं सावरकर नहीं. राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि मोदी सरकार उनके भाषण से डरी हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं जेल जाने से नहीं डरता मैं लोकतंत्र की लड़ाई लड़ता रहूंगा. राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा अध्यक्ष के बारे में कहा कि जब मैं उनसे कुछ बोलता हूं तो मुस्कुराकर करते हैं मैं कुछ नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर भी गंभीर सवाल उठा दिए. पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से सवाल किया तो उस पर राहुल गांधी नाराज भी हो गए.