कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से किया सवाल – भाषा के नाम पर सियासत क्यों किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक के लिए भाषाओं को लेकर खेल किया. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाने आपका जबरदस्त विकास होगा. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य उद्देश्य भारत के लिए प्रेरक शक्ति बनाना चाहती है. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेताओं को खजाने भरने के लिए एटीएम के रूप में देखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 9करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे उज्जवला सब्सिडी बढ़ाने पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक वासियों को बताया कि 13 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन शुरू हुई है बेंगलुरु में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कन्नड़ एक ऐसी भाषा है जो देश के गौरव को बढ़ाती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पहले सरकारों ने मेडिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कन्नड़ में शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में सही कदम नहीं उठाए. बड़े राजनीतिक दल नहीं चाहता कि गरीबों के बेटे बेटियां चिकित्सा या इंजीनियर बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और आप को ध्यान में रखते हुए भारतीय भाषाओं में मेडिकल शिक्षा का विकल्प दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया.