कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / राम लखन सिंह यादव स्मृति समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश की बड़ी घोषणा – शिक्षकों की जल्द बहाली होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राम लखन सिंह यादव के सम्मान में बड़ी घोषणा. 9 मार्च को हर वर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी इनकी जयंती. मुख्यमंत्री आदेश कुमार ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली किस लिए सारी नीति तैयार कर ली गई है. 22000 स्कूल के भवनों का निर्माण करवाया गया है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के जो बच्चे पहले स्कूल नहीं जा पाते थे उन्हें स्कूल पहुंचाया गया. इससे पहले भी बड़े स्तर पर शिक्षकों की बहाली की गई है. जल्द बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राम लखन सिंह यादव से समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले लड़कियां स्कूल नहीं जाया करती थी. अब हमारी बिहार की बेटियां बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर रही है. बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. बिहार के आम लोगों से अपील की है कि बेटियों को जरूर पढ़ाएं. मुख्यमंत्री देश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पति और पत्नी मैट्रिक पास है तो देश की प्रजनन दर दो प्लस दो ही है. इसी को ध्यान रखकर हमने तय किया कि लड़कियों को शिक्षित करना है.