धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / राहुल गांधी की संसद सदस्य खत्म होने के बाद कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे कई सवाल. नई दिल्ली में राजघाट के बाहर कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह कार्यक्रम पर राजनीतिक पार्टियों में बड़ी सियासी तकरार. राहुल गांधी के संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा. शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता. साथी कोई भी ताकत हमें डरा नहीं सकती. लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. सत्याग्रह स्थल पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि अहंकारी सरकार के खिलाफ हमने आवाज उठाई है. राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के लोकतंत्र उनके परिवार ने अपने खून से सींचा है. जो लोग सोचते हैं कि एजेंसियों के जरिए हमें डराया धमकाया जा सकता है वह एकदम गलत है. हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे.