सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी से पूछा – क्या भारत के कानून से ऊपर हैं, प्रदर्शन पर विपक्ष को भी घेरा. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने तेवर को कड़ा कर लिया. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी से पूछा – क्या आप लोग कानून और संविधान से ऊपर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि संसद में काले कपड़े पहन कर आना लोकतंत्र का अपमान है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि काले कपड़ा पहन कर आने से क्या आप के काले कारनामे छुप सकते हैं. राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान किया है. राहुल गांधी को इतना हंकार कैसे है कि वह इस पर माफी नहीं मांग रहे हैं. मंत्री पीयूष गोयल ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह भगवान राम के वंशज कैसे हो सकती हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के संसद की सदस्यता जनक सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर लिया गया निर्णय है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आपराधिक मामलों में 2 साल से अधिक सजा दिए जाने पर उसी क्षण संसद की सदस्यता समाप्त हो जाती है. इसमें भारतीय जनता पार्टी दोषी कैसे.