तिवारी बासा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड के तिवारी बासा ग्राम में जन नेता स्व.मगल तिवारी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर अंतिम आदमी की उन्नति के संकल्प को दुहराया गया इस अवसर पर कीर्तन और सत्संग का आयोजन भी किया गया। मंगल तिवारी जी के प्रतिमा पर एक संकल्प सभा का अयोजन किया गया जिसने बोलते हुए भाकपा, राजद, एवम् अन्य संगठनों के लोगो ने समाजवादी मंगल तिवारी के अधूरे सपनों को पूरा करने की बाते की। मंगल तिवारी के पुत्र और यूवा नेता सतीश तिवारी ने कहा कि हम पिता जी के अधूरे सपनों को पुरा करेंगे। राजद नेता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नंगल तिवारी को गरोबो और वंचितों की आवाज़ बताई। भाकपा राज्य परिषद सदस्य उमा कांत सिंह ने देश और समाज की वर्तमान स्थिति को सुधारने के लिए देश में बदलाव लाने की ज़रूरत पर बल दिया। भाकपा जिला परिषद सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को मंगल तिवारी के जीवन से शिक्षा लेने की ज़रूरत है। भाकपा नेता सच्चिदानंद धर्मा, दिगंबर झा, मोती प्रसाद सिंह, सिकंदर राम, राजद नेता क्षत्री यादव , मुखिया कुंदन सिंह ने युवाओं को नंगल तिवारी जी के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज को बदलने का स्नकल्प दोहराया। सभा का संचालन भाकपा जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर मंगल तिवारी जी को में हीं आश्रम मंझवा के संत श्री ओम प्रकाश बाबा ने एक तपस्वी कर्म योगी की संज्ञा दी। श्रद्धांजली देने वाली में ब्रजकिशोर तिवारी, पत्रकार के डी पाठक , संजय मंडल आदि मौजूद थे।