शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /मूलतः पटना की रहने वाली श्रीमती रूचिता सिन्हा को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया,यह पुरस्कार उन्हें सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन द्वारा प्रदान किया गया,यह पुरस्कार उन्हें गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया,विदित हो कि श्रीमती रुचिता सिन्हा एवं इनकी टीम इंडियाज गॉट टैलेंट में रनर अप रह चुकी है,साथ हीं इनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है,इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री चक्रपाणि महाराज, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन, वरिष्ठ पत्रकार श्री अकु श्रीवास्तव,मारवाह स्टुडियो के श्री संदीप मारवाह, प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती शेफालिका वर्मा, पर्यावरणविद् श्री ज्ञानेंद्र रावत,श्री प्रियरंजन त्रिवेदी, श्रीमती निष्का रंजन आदि अनेक प्रबुद्ध लोगों के अतिरिक्त भारी तादाद में लोगों की उपस्थिति रही.