निखिल की रिपोर्ट /मधुबनी जिले के सदर प्रखंड कार्यालय में समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस के तहत पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक किया जा रहा है।सीडीपीओ शोभा रानी ने बताया कि पखवाड़ा का उद्देश्य, जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।इस कार्यक्रम में प्रतिदिन की गतिविधि निर्धारित है ।जिसमे प्रभात फेरी ,पोषाहार का प्रदर्शन,विशेष कर मोटे अनाज को पोषण थाली में शामिल करना, साफ-सफाई,हैंड वाशिंग आदि का प्रचार प्रसार शामिल है ।।इस प्रकार के कार्यशालाओ का आयोजन के माध्यम से गतिविधियों में मीलीट्स या श्री अन्न को बढ़ावा देने है,साथ हीं साथ लोगों के व्यवहार परिवर्तन करके पोषण के प्रति जागरूक करना है ।वही सेविकाओं द्वारा सही पोषण देश रोशन ,मडुआ रागी खायेंगें,तंदुरस्ती को बढ़ाएंगे,खाओ पीओ रहो ,स्वस्थ,खेलो-कूदो ,रहो स्वस्थ का नारा लगा कर प्रभात फेरी के साथ साथ पोषण रथ निकाली गई।वही सीडीपीओ शोभा रानी ने बताया यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम 20 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक किया जयेगा ।जिसमें स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा,स्वस्थ माँ को पुरस्कृत करते हुए,गोदभराई और अन्नप्राशन भी किया गया।खूबसूरत रंगोली बनाकर,दीप प्रज्ज्वलन बीडीओ,सीडीपीओ द्वारा करते हुए ,पोषण को बढ़ावा देने संबंधित कई जानकारियां दी गईं।साथ मे पोषण रथ को घूम घूम कर पोषण संबंधित जानकारी हेतु प्रखंड परिसर से छोड़ा गया।पखवाड़ा का उद्देश्य, जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।इस कार्यक्रम में सीडीपीओ शोभा रानी बीडीओ निरंजन कुमार बीपीआरो दीपिका झा सहित सभी सुपरवाइज आंगनबाड़ी सेविका व अन्य मौजूद रहें।