कौशलेन्द्र पाराशर पटना से रिपोर्ट ; इवेंट मैनेजर प्रशांत किशोर द्वारा बार-बार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की चर्चा किए जाने पर कहा है कि अपनी पहचान बनाने एवं मीडिया में बने रहने के लिए तेजस्वी जी का नाम लेना उनकी मजबूरी है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर के बातों का कोई नोटिस नहीं लेता है। उनकी मंशा रहती हैं कि उनके बातों पर तेजस्वी जी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करें। पर एक इवेंट मैनेजर के बातों को तेजस्वी जी ध्यान भी नहीं देते हैं । ऐसे भी अभी प्रशांत किशोर किसके लिए काम करते हैं वह सभी जानते हैं। उनका लिंक कहां से जुड़ा हुआ है और किसके इशारे पर उनकी गतिविधी चल रही है यह कोई छुपी हुई बात नहीं है। जनता द्वारा निर्वाचित लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राजनीति में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले राजनेता पर कुछ बोलने के पहले वे कहीं से एक वार्ड मेम्बर का चुनाव लड़ कर दिखा दें।और इवेंट मैनेजमेंट का पेशा छोड़ चुनावी राजनीति में अपनी हैसियत का आकलन कर लें।