निखिल दुबे की रिपोर्ट /राजधानी पटना जंक्शन स्थित प्राचीनतम हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर धूम रहेगी बता दे कि आज ही रात्रि के 2:15 am बजे से श्रद्धालुओं के लिए पट खुल जाएंगे ।धार्मिक न्यास मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुराल ने इस बाबत जानकारी दी ।वही पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग लाइन रहेगी। इस बार चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ेगी ।वही 20 हजार नवेदम लड्डू बनाया जा चुका है। इसको लेकर पटना के वीआईपी चौराहा डाक बंगला आज रात के आठ बजे से रात्रि 11 बजे तक पूरी तरह से ठप्प रहेगी। मालूम हो कि रामनवमी को लेकर रात के आठ बजे से शहर के विभिन्न इलाकों से 50 शोभा यात्रा पटना महावीर मंदिर इसी मार्ग से गुजरेगा ।वही आर ब्लॉक से महावीर मंदिर तक लंबा लाइन रहेगा जो आज रात के दस बजे के बाद से ही श्रद्धालुओ वहा जुटना शुरू करेंगे। इस दौरान पटना के महावीर मंदिर क्षेत्र पुलिस छावनियों में तब्दील रहेगी ।खबर यह भी है कि दो सौ से ज्यादा पुलिस दर्जनों पुलिस अधिकारी और इतना ही मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है। खुद एडीजी, डीजीपी एसएसपी निरीक्षण करते रहेंगे और इसका जायजा करके आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , राज्यपाल सहित सतारूढ़ दल के मंत्री और विपक्षी पार्टी के भी कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। खबर यह भी है कि दर्जनों सीसीटीवी से सभी लोग निगरानी में रहेंगे। वहीं मंदिर के उपरी भाग से ड्रोंन से पुष्प भी बरसते रहेंगे। कुछ घंटो के बाद जय श्रीराम जय श्रीराम की आवाज से यह बजरंगबली की मंदिर के अंदर और बाहर गूंजने लगेगा। मालूम हो कि यह प्राचीन मंदिर में बजरंगबली का दो दो मूर्ति है जो देश के अन्य जगहों पर नहीं है।