प्रियंका की रिपोर्ट /छपरा में रामनवमी को लेकर पूरे शहर भक्तिमय है। वाराणसी और गोरखपुर के कलाकार अलग-अलग झांकियों का निर्माण किया । जो भव्य आकर्षण लग रहा है। सुबह 10 बजे से हनुमान और श्री राम की मूर्ति का विधिवत समिति द्वारा पूजा अर्चना किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत डाकबंगला रोड के जनक यादव लाइब्रेरी मुख्य कार्यालय सहित शिव पार्वती मंदिर पंकज सिनेमा से शुरुआत हुई। इस दौरान 51 झांकी की शोभायात्रा निकाली गई।इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम जन्म भूमि पर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का प्रारूप भी दर्शाया गया है। देशभक्ति का रंग भी भारत माता की झांकी के रूप में शहरवासियों को रोमांचित कर रहा था। साथ ही रामदरबार सहित शंकराचार्य, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, लक्ष्मण, सीता का वनवासी रूप, खाटू श्याम, राधा कृष्ण समेत 51 तरह की झांकिया पूरे शहरवासियों को देखने को मिला।शहर के ब्रह्मपुर पुल से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक सभी बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी तय मार्गों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा हुड़दंगी और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ड्रोन और वीडियोग्राफर द्वारा पूरे शोभा यात्रा का वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।