कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /रामनवमी को लेकर पटना में लोगो का उत्साह देर संध्या तक जारी रहा ।इस दौरान पटना के विभिन्न इलाकों से 50 शोभायात्रा की झांकियां निकाली गई । जिसका स्वागत करने के लिए अभिनंदन समिति के तत्वावधान में पटना के डाक बंगला चौराहा पर आयोजन स्थल बनाया गया था । इस कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, गिरिराज सिंह तथा अश्विनी चौबे, भाजपा बिहार के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री तथा भाजपा के विधायक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत किए ।वही आयोजन समिति के संयोजक पूर्व मंत्री नितिन नवीन भी सभी का स्वागत किया। इस दौरान हजारों लोगो द्वारा जय श्रीराम जय श्रीराम से इलाके गूंजने लगें और पूरा माहौल भक्तिमय का हो गया । वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल ने सभी का स्वागत करते हुए रामनवमी की बधाइयां भी दी ।
